PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Friday, July 19, 2013

नशे में धुत दरोगा और सिपाहियों ने मोहम्मद अली के ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर, थाना-कुन्दरकी, जिला-मुरादाबाद के ईंट भट्टे पर भोर में घुसकर मजदूरों को मारने व महिला से छेड़छाड़ करने के सन्दर्भ में |

सेवा में,                                                  19 जुलाई, 2013

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,

मुरादाबाद,

उत्तर-प्रदेश

 

विषय : नशे में धुत दरोगा और सिपाहियों ने मोहम्मद अली के ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर, थाना-कुन्दरकी, जिला-मुरादाबाद के ईंट भट्टे पर भोर में घुसकर मजदूरों को मारने व महिला से छेड़छाड़ करने के सन्दर्भ में |


महोदय,

            आपको यह अवगत कराना है कि ग्राम मिलक सीकरी निवासी मोहम्मद अली पुत्र हाजी मुन्नन थाना कुन्दरकी, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद का ईंट भट्टा ग्राम ढकिया जुम्मा मोहम्मद जमापुर में स्थित है | दिनांक 23 मई, 2013 को को भोर में करीब 3:00 बजे थाना कुन्दरकी इंचार्ज अनिल कुमार मिश्रा व कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार व अन्य तीन कांस्टेबल के साथ मोहम्मद अली के ईंट भट्टे पर पहुंचे | सभी पुलिस कर्मी नशे में बुरी तरह धुत थे | सभी पुलिसकर्मी भट्टे में बने कार्यालय में घुस गए | उस कार्यालय में उस समय भट्टे का चौकीदार फुरकान अपनी पत्नी फूलजहां के साथ सो रहा था | पुलिस वालो ने कार्यालय में घुसते ही फुरकान को उठा लिया और गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे, जब फुरकान की पत्नी फूलजहां ने गाली देने से मना किया तो उसके साथ अभद्रता करने लगे और उसे भी गंदी-गंदी गाली देने लगे | फुरकान को दो पुलिस वालो ने पकड़ लिया और दो पुलिस वाले उसकी टांगो पर बेंत से मारने लगे | यह देखकर भट्टे पर काम करने वाले अन्य तीन मजदूर इल्यास, सायं अली और शाकिर ने भी पुलिस की इस पिटाई का विरोध किया तो पुलिस वालो ने इन तीनो को भी पकड़कर इनकी टांगो पर भी बेंत से मारने लगे | काफी देर तक इन चारो को मारने के बाद पुलिस वालो ने उन्हें जीप में डालकर थाना कुन्दरकी ले जाने लगे | तभी एक मजदूर ने फोन से इस घटना की सूचना भट्टे के मालिक को दी और पुलिस वाले से बोला कि मालिक से बात करले इस पर पुलिस वाले ने फुरकान के हाथ पर इतनी जोर से डंडा मारा कि मोबाईल गिर गया | मोबैल उठाकर एस आई अनिल कुमार मिश्रा ने भट्टा मालिक को भी गंदी-गंदी गालिया दी | पुलिस वालो इन उन चारो मजदूरों को कुन्दरकी थाने से पहले ही एक बाग़ के पास घायल अवस्था में फेक दिया |

इसके बाद भट्टा मालिक 10-15 अन्य मजदूरों को लेकर वहां पहुँचा और उन सभी को लेकर थाना कुन्दरकी पहुँचा तो थाने में उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी | जिसपर भट्टा मालिक के साथ आये अन्य मजदूरों ने हंगामा करने लगे जिस पर सी ओ सी पी सिंह वहा पहुचकर मजदूरों की समस्या सुनी तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया | लेकिन पुलिस ने कोइ कार्यवाही नहीं की | पुरे दिन उन मजदूरों को थाने में ही बैठाए रखा | न ही उन लोगो का मेडिकल करवाया और न ही रिपोर्ट दर्ज की |

अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कराते हुए न्यायोचित कदम उठाये और घायल मजदूरों को मुआवजा दिलाया जाय |


संलग्नक :

1.      थानाध्यक्ष महोदय को दी गयी शिकायत की कापी |

2.      अखबार में छपी खबर की छाया प्रति |

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगारानी समिति

सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी,

+91-9935599333 



 Please visit:
 
 


No comments:

Post a Comment