PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Monday, March 4, 2013

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के टांडा ब्लाक के अलहदातपुर और अलीगंज में भीड़ द्वारा आगजनी और लूट-पाट के कारण बेघर और घायलों को राहत और इलाज मुहैया कराने के सम्बन्ध में |

सेवा में,                                                    4 मार्च, 2013
जिलाधिकारी महोदय,
अम्बेडकरनगर,
उत्तर प्रदेश |
विषय : उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के टांडा ब्लाक के अलहदातपुर और अलीगंज में भीड़ द्वारा आगजनी और लूट-पाट के कारण बेघर और घायलों को राहत और इलाज मुहैया कराने के सम्बन्ध में |

महोदय,
       कल रात 3 मार्च, 2013 को उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के ब्लाक टांडा के अलहदातपुर इलाके में रात 8.00 बजे के करीब विश्व हिन्दू वाहिनी के जिला अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और फरार हो गए | इस खबर के बाद लोगो की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गयी और लोगो में गुस्सा फूट पडा | जिसके बाद रात 10.00 बजे के करीब कुछ अराजक तत्वों द्वारा अलहदातपुर और अलीगंज इलाके के मुस्लिम समुदाय के घरो पर लाठी, बल्लम से हमला कर उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा और आगजनी करना शुरू कर दिया | जिसमे कई आदमी, औरत और बच्चे घायल हो गए और लोग अपने घरो से भागकर जहा जगह मिली वहा छुप गए | पूरी रात अराजक तत्वों ने तोड़-फोड़, मारपीट और आगजनी की | दुकानों और घरो में लूट पाट भी की | लोग अपनी जान बचाकर पूरी रात भागते रहे और काफी डरे हुए है |
       आगजनी से मुस्लिम परिवारों के घर का पूरा सामान जलाकर नष्ट हो चुका है | लोगो के घर पूरी तरह से जल चुके है | लोगो के पास खाने के लिए सामन नहीं है | लोग किसी तरह खुले में रहा रहे है |
       इस घटना को जान बूझ कर साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है जिससे लोगो में बहुत खौफ है कुछ लोग अभी भी घर छोड़कर भागे हुए है |
       अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आप इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द उन पीड़ित मुस्लिम परिवारों को खाद्य सामग्री, इलाज, कपड़ो आदि के साथ राहत सामग्री मुहैया कराते हुए उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कराने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करे | जिससे स्थित काबू में रह सके और इस घटना की पुनरावृत्ति न हो सके | साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए पीड़ित व घायलों को उचित मुआवजा दिलाने की कृपा करे |

भवदीय
डा0 लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिति
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
+91-9935599333


  Please visit:


No comments:

Post a Comment