PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Tuesday, October 23, 2012

Fwd: भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज योजनान्तर्गत हथकरघा बुनकरों के दिनांक 31.03.2012 तक रुपये 50000/- के कर्ज माफी के बाबत बैंको से जानकारी मांगे जाने के बावजूद पंजाब नेशनल बैंक, वाराणसी द्वारा जानकारी उपलब्ध ना कराना और कर्ज वसूली के लिए खातेद



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/10/23
Subject: भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज योजनान्तर्गत हथकरघा बुनकरों के दिनांक 31.03.2012 तक रुपये 50000/- के कर्ज माफी के बाबत बैंको से जानकारी मांगे जाने के बावजूद पंजाब नेशनल बैंक, वाराणसी द्वारा जानकारी उपलब्ध ना कराना और कर्ज वसूली के लिए खातेदारों
To: cmd@pnb.co.in
Cc: helpprd@rbi.org.in, ushathorat@rbi.org.in, pmosb@nic.in, akpnhrc@yahoo.com, cmup@nic.in, cmup@up.nic.in, csup@up.nic.in, yadavakhilesh@gmail.com, minority.pvchr.india@blogger.com, home ministry of india <websitemhaweb@nic.in>, sspvns@up.nic.in, IG Zone Police Varanasi <igzonevns-up@nic.in>, dmvar@up.nic.in, commvar@up.nic.in, office@rahulgandhi.in, murli@sansad.nic.in, presidentofindia@rb.nic.in, soniagandhi@sansad.nic.in, supremecourt@nic.in, cj@allahabadhighcourt.in, dchl@nic.in, mdn@nic.in, madhavi.das@nic.in, nitingadkari@email.com, ali.anwar@sansad.nic.in, min-sje@sb.nic.in, Lenin Raghuvanshi <pvchr.india@gmail.com>, lenin@pvchr.asia


सेवा मे,                      दिनांक : 23 अक्टूबर, 2012  

मुख्य प्रबन्धकीय निदेशक
पंजाब नेशनल बैंक,
नई दिल्ली |

विषय : भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज योजनान्तर्गत हथकरघा बुनकरों के दिनांक 31.03.2012 तक रुपये 50000/- के कर्ज माफी के बाबत बैंको से जानकारी मांगे जाने के बावजूद पंजाब नेशनल बैंक, वाराणसी द्वारा जानकारी उपलब्ध ना कराना और कर्ज वसूली के लिए खातेदारों को धमकी देने के सन्दर्भ मे |

महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि जैसा कि भारत सरकार द्वारा घोषित पैकेज योजनान्तर्गत हथकरघा बुनकरों के दिनांक 31.03.2012 तक रुपये 50000/- के कर्ज माफी के बाबत जिले स्तर पर सभी बैंको से प्रशासन द्वारा बुनकर खातेदारों के विषय मे कितने लोग के ऊपर कर्ज है, किस प्रकार का कर्ज है और कितना है| इस बाबत जानकारी सभी बैंको से माँगी गयी थी जिसके उपरांत वाराणसी के सभी बैंको ने यह सूची प्रशासन को भेज दी लेकिन पंजाब नेशनल बैंक वाराणसी ने अभी तक कोइ भी सूची प्रशासन को नहीं भेजी है |
       बल्कि कुछ अधिकारियों और अमीन के मिलीभगत से कर्जदार बुनकरों के घर पर जा कर उनसे जबरदस्ती वसूली की जा रही है और उन्हें कोइ भी रसीद नहीं दी जा रही है और पैसा ना देने पर उन्हें जेल भेजने की धमकी दी जा रही है और उनके और उनके परिवार के साथ बदसलूकी की जा रही है | जिससे गरीब बुनकर बहुत घबराया हुआ है | बहुत से बुनकर सूदखोरों से कर्ज लेने और आत्म ह्त्या करने जैसी बात भी सोच रहे है |
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आप इसे संज्ञान मे लेते हुए इस पर कठोर कार्यवाही का निर्देश दे ताकि गरीब बुनकरों का शोषण ना हो और दोषियों को सजा मिले |

भवदीय
डा० लेनिन
महासचिव
मानवाधिकार जननिगरानी समिती
सा ४/२ ए दौलतपुर, वाराणसी
  



No comments:

Post a Comment