PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Tuesday, October 16, 2012

वाराणसी जिले के थाना मिर्जामुराद पुलिस व दबंगों द्वारा पीडीत भूजे पुत्र बरसाती को सुलह करने की धमकी देने के सम्बन्ध में |


सेवा में,                                             दिनांक : 16 अक्टूबर, 2012

अध्यक्ष महोदय,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,
नई दिल्ली |

विषय वाराणसी जिले के थाना मिर्जामुराद पुलिस व दबंगों द्वारा पीडीत भूजे पुत्र बरसाती  को सुलह करने की धमकी देने के सम्बन्ध में |

महोदय,
आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कि ग्राम पिलोरीपोस्ट गंगापुरथाना मिर्जामुराद के निवासी भूजे पुत्र बरसाती, सलीम व मेदी पुत्र भूजे को दिनांक 1 सितम्बर, 2012 को गाँव के ही समसुद्दीन, बददु, छुन्ना व सनऊर ने मामूली विवाद पर रात मे 8.30 बजे बुरी तरह से डंडे और अन्य हथियार से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी | जिसे स्थानीय लोगो ने पहल कर उन्हें छुडाया | जिसके बाद मिर्जामुराद थाने मे नामजद एफ.आई.आर कराया गया | लेकिन पुलिस दोषियों को पकड़ने के बजाय पीडितो को ही धमकी दे रही है कि सुलह कर लो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे | साथ ही दबंगों द्वारा भी लगातार पीडितो को सुलह करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है |
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए दोषी दबंगों और पुलिस वालो पर कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दे और पीड़ितो को मुआवजा दिलाने की कृपा करे |
संलग्नक :
१)      एफ.आई.आर की कापी |
२)      मेडिकल की कापी |

भवदीय
डा० लेनिन
महासचिवमानवाधिकार जन निगरानी समिती
सा 4/2 ए दौलतपुर, वाराणसी
      

Please visit:
FIR & Medical of Bjooje.pdfFIR & Medical of Bjooje.pdf
9600K   View   Download  

No comments:

Post a Comment