PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Friday, October 19, 2012

अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक निर्दोष वृद्ध 75 वर्षीय बंगाली खां को चोरी के आरोप में जेल भेजने और रिहाई के लिए पुलिस द्वारा घूस मांगने और सुलह के लिए धमकी देने के सम्बन्ध मे |

सेवा मे,          दिनांक : २० अक्टूबर, २०१२

अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,

नई दिल्ली |

 

विषय :विषय : अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक निर्दोष वृद्ध 75 वर्षीय बंगाली खां को चोरी के आरोप में जेल भेजने और रिहाई के लिए पुलिस द्वारा घूस मांगने और सुलह के लिए धमकी देने के सम्बन्ध मे |

 

महोदय,

आपका ध्यान दिनांक १८ अक्टूबर, २०१२ के दैनिक अखबार दैनिक जागरण के इस समाचार "निर्दोष को भेजा जेल मांग रहा 20 हजार" की और आकृष्ट कराना चाहता हूँ कि अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा के 75 वर्षीय बंगाली खां के बेटे ने एसएसपी को बताया कि सोमवार को भुजपुरा चौकी इंचार्ज साइकिल चोरी के आरोपी की तलाश में थे। वारंट पर निसार पुत्र बजरुद्दीन लिखा था लेकिन चौकी इंचार्ज उसके पिता को पकड़ कर चौकी ले गए। जब परिजन चौकी पहुंचे तो बताया गया कि बंगाली खां को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया है। परिजनों ने चौकी इंचार्ज को बंगाली खां का वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड दिखाया किंतु चौकी इंचार्ज ने कहा कि 20 हजार रुपये लाओ तो बंगाली खां को छोड़ दूंगा।

इस खबर प्रकाशत होने के बाद कुछ पुलिस वाले बंगाली खां के घर पर जाकर उसके परिवार को सुलह करने की धमकी दे रहे है और कह रहे है कि यदि सुलह नहीं करोगे तो डकैती के केस मे पूरे परिवार को अन्दर कर देंगे | जिससे उसके घर के पुरुष सदस्य घर छोड़कर अन्यत्र रहने को मजबूर है |

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफ. आई. आर का आदेश दे और निर्दोष बंगाली खां को छुड़वाने की कृपा करे साथ ही उसके मानसिक और शारीरिक उत्पीडन के लिए उसे मुआवजा दिलाने की कृपा करे |    

 

संलग्नक :

http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=12&edition=2012-10-18&pageno=10#id=111752678872552024_12_2012-10-18

 

भवदीय

डा० लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जननिगरानी समिती

सा ४/२ ए दौलतपुर, वाराणसी 

lenin@pvchr.asia 


 

निर्दोष को भेजा जेल मांग रहा 20 हजार

अलीगढ़ : कोतवाली क्षेत्र के एक निर्दोष वृद्ध को चोरी के आरोप में जेल भेजने और रिहाई के लिए घूस मांगने का आरोप भुजपुरा चौकी इंचार्ज पर लगा है। एसएसपी पीयूष मोर्डिया ने एएसपी पवन कुमार को जांच सौंपी है। भुजपुरा के 75 वर्षीय बंगाली खां के बेटे ने एसएसपी को बताया कि सोमवार को भुजपुरा चौकी इंचार्ज साइकिल चोरी के आरोपी की तलाश में थे। वारंट पर निसार पुत्र बजरुद्दीन लिखा था लेकिन चौकी इंचार्ज उसके पिता को पकड़ कर चौकी ले गए। जब परिजन चौकी पहुंचे तो बताया गया कि बंगाली खां को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया गया है। परिजनों ने चौकी इंचार्ज को बंगाली खां का वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड दिखाया किंतु चौकी इंचार्ज ने कहा कि 20 हजार रुपये लाओ तो बंगाली खां को छोड़ दूंगा।

 



No comments:

Post a Comment