PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Sunday, August 12, 2012

उत्तर प्रदेश जिले के बरेली क्षेत्र मे लग्र कर्फयू के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्लिम समुदाय की महिलाओ के साथ बद्सलूकी और मुस्लिम समुदाय के निर्दोष लोगो के साथ भेद-भाव पूर्ण व्यवहार कर उन्हे परेशान करने के सम्बन्ध मे।

सेवा मे,

अध्यक्ष महोदय,

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग,

नई दिल्ली।  

विषय: उत्तर प्रदेश जिले के बरेली क्षेत्र मे लग्र कर्फयू के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्लिम समुदाय की महिलाओ के साथ बद्सलूकी और मुस्लिम समुदाय के निर्दोष लोगो के साथ भेद-भाव पूर्ण व्यवहार कर उन्हे परेशान करने के सम्बन्ध मे।

महोदय,

  आपको यह अवगत कराना चाहता हू कि उत्तर प्रदेश के बरेली मे पिछले कई दीनो से लगातार स्थिति काफी नाजुक है दो सम्प्रदाय के बीच खूनी संघर्ष चल रहा था जिसके कारण वहा कर्फ्यू लगा हुआ था कुछ दिन मे स्थिति सामान्य हुयी लेकिन जन्माष्टमी के दिन फिर से कुछ घटना होने के कारण पुनः कर्फ्यू लगा जिससे आज फहासवानी टोला मे 11 से 12 बजे दिन मे पुलिस वालो ने अमानवीय व्यवहार करते हुये मुस्लिम घरो मे घुसकर आदमियो को गिरफ्तार किया और मुस्लिम समुदाय की महिलाओ के साथ बद्सलूकी करते हुये उनके आबरू पर हमला किया साथ ही घर की बुजुर्ग महिलाओ के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसका उदाहरण फहासवानी टोला मे 70 वर्ष की एक महिला के साथ हाथा पाई और मार पीट किये साथ ही बेकसूर मोहम्मद सलीम और उनके भाई मोहम्मद अलिम के घर मे घुसकर उन्हे खोजने के बहाने से उनके घर की महिलाओ के साथ बद्सलूकी की। पुलिस वालो की इस हरकत से पूरे मोह्हल्ले के आदमी घर छोड कर कही और रह रहे है।

       अतः आपसे विनम्र नि\वेदन है की इस मामले को संज्ञान मे लेते हुये कृपया पुलिस +विभाग के उच्च अधिकारियो को निर्देषित करे की निर्दोष लोगो को धार्मिक आधाअर पर न परेशान करे और जिन पुलिस वालो ने ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही का निर्देश दे साथ ही जि परिवारो के मान सम्मान के साथ पुलिस वालो ने खिल्वाड किया है उन परिवारो को मुआवजा दिलाने की कृपा करे।

 

भवदीय

डा0 लेनिन

महासचिव

मानवाधिकार जन निगरानी समिती

 




 Please visit:
 
 

No comments:

Post a Comment