PVCHR initiative supported by EU

Reducing police torture against Muslim at Grass root level by engaging and strengthening Human Rights institutions in India

Monday, October 31, 2011

Forbesganj police firing: NHRC will investigate the incident

http://twocircles.net/2011jun20/forbesganj_police_firing_nhrc_will_investigate_incident.html

शीवर की सफाई के दौरान रऊफ एवम संजीव की मृत्य के सम्बन्ध में



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/17
Subject: शीवर की सफाई के दौरान रऊफ एवम संजीव की मृत्य के सम्बन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                       17 अक्टुबर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- शीवर की सफाई के दौरान रऊफ एवम संजीव की मृत्य के सम्बन्ध में

अभिनन्दन !!!

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 17 अक्टुबर 2011 के अमर उजाला की खबर ' शीवर मे उतरे दो लोगो की मौत पर हंगामा '  पर आकृष्ट करना चाहुगा जिसमे इक सफाईकर्मी को बचाते हुए एक अन्य मजदूर की मौत हो गयी है ।  (अखबार की कतरन संलग्न)

        लेख है कि 16 अक्टुबर 2011 को उत्तर प्रदेश के नोयडा के एच सी एल परिसर मे कम्पनी की लापरवाही से शीवर की सफाई के लिये शीवर मे उतरे संजीव की मौत हो गयी  । संजीव को बचाने उतरे कम्पनी के पलम्बर रऊफ की जहरीली गैस के कारण मृत्यु हो गयी। मृतको के परिवार वालो के आने से पहले ही पुलिस ने लाशो को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और बिरोध करने पर पुलिस ने पिटाई भी । मौके पर मजदुरो के बचाव का कोई उपकरण भी नही था ।  

      महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कृप्या, मृतको को उचित मुआवजा तथा दोषियो के खिलाफ अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

 

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
 मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 

 

 




कब्र खोदने वाले 70 वर्षीय बिकलांग सईद के पुनर्वास के सम्बन्ध मे।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/25
Subject: कब्र खोदने वाले 70 वर्षीय बिकलांग सईद के पुनर्वास के सम्बन्ध मे।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                        25 अक्तुबर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली,

विषय:-  कब्र खोदने वाले 70 वर्षीय बिकलांग सईद के पुनर्वास के सम्बन्ध मे

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 20 अक्टुबर 2011 के दैनिक जागरण की खबर ' मुर्दो को घर मुहैया कराने वाला खुद बेघर' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ।[i] http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8379746_1.html

    लेख है कि,  मेरठ के सुभाष नगर के मखदुम शाह विलायत, कब्रिस्तान मे मो सईद कब्र खोदकर अपने परिवार का गुजारा करते है । कब्र खोदने से लोगो द्दारा दिया जाने वाला मजदुरी ही उनका आजीविका का साधन है । सत्तर वर्षीय मो सईद का इक पैर 1986 मे ही कब्र खोदते वक़्त फावडा लगने तथा समय से इलाज नही होने की वजह से काट्ना पडा था, वावजुद इसके अभी वह कब्र खोदने काम करते है । उनकी तीन पीढी इसी काम को करते आ रही है । मरने के बाद लोगो को घर बनाने वाला यह परिवार के अपने लिये ही घर नही बना पाया। इक अदद छत के लिये मो सईद ने कुछ योजनाओ मे आवेदन भी किया परंतु वन्हा भी इनका आवेदन खारिज कर दिया गया । मो सईद ने वक्फ से भी आर्थिक मदद मांगी परंतु इन्हे वन्हा भी निराशा ही मिली । मरे हुए को घर देने वाला यह परिवार खुद ही बेघर है ।

           महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि प्रधानमंत्री के 15 सुत्रीय अल्पसंख्यक कल्यान योजना के या अन्य योजनाओ के  अंतर्गत मो सईद के और उनके परिवार वालो का पुनर्वास किया जाय, उन्हे आजिविका तथा आवास की योजनाओ से लाभांवित किया जाय । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 

 

 




पुलिस की लापरवाही से युवती के आनर कीलिंग के सम्बन्ध में।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/29
Subject: पुलिस की लापरवाही से युवती के आनर कीलिंग के सम्बन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                                      29 अक्टुबर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- पुलिस की लापरवाही से युवती के आनर कीलिंग के सम्बन्ध में

महोदय,

             मै, आपका ध्यान 28 अक्टुबर 2011 के अमर उजाला की खबर  ' घंटाघर से उठाकर ले गये सोनी को ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ [i]  http://www.amarujala.com/city/Meerut/Meerut-21201-52.html        

             लेख है कि, बागपत के निवाडा गाँव के अब्दुल वहाब की बेटी सोनी की ह्त्या उसके भाईयो ने कर दी । 6 अक्टुबर 2011 को अपने जीजा शौकीन के साथ चली गयी थी, वो दोनो इक साथ रहने लगे थे । सोनी के घर वालो ने शौकिन के उपर अपहरण का केस भी कर रखा था । 23 अक्टुबर 2011 को सोनी के भाईयो ने शौकीन को बागपत पुलिस के हवाले कर दिया जबकि सोनी को अपने साथ ले गये । सोनी शौकिन के साथ ही रहना चाहती थी । पुलिस ने सोनी के बयान और उसकी सुरक्षा का ध्यान नही रखा और सोनी को उसके धर वालो के साथ भेज दिया ।  सोनी की लाश खतौली गंग नहर मे मिली है ।   

               महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि सोनी की सुरक्षा मे चुक करने वाले पुलिस कर्मीयो के खिलाफ कार्यवाही की जाय । शौकिन के रक्षा की जाय तथा दोषीयो पर कार्यवाही की। कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे जिससे आनर कीलिंग पर रोक लगे ।
भवदीय

डा0 लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net





Wednesday, October 19, 2011

वारानसी प्रशासन की कुव्यवस्था व अन्याय पुर्ण कार्यवाही से अल्पसंख्यक महिला द्दारा आत्मह्त्या करने की कोशिश के समबन्ध मे



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/19
Subject: वारानसी प्रशासन की कुव्यवस्था व अन्याय पुर्ण कार्यवाही से अल्पसंख्यक महिला द्दारा आत्मह्त्या करने की कोशिश के समबन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


 

सेवा मे,                                           19 अक्तुबर 2011

अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

नई दिल्ली,

विषय:- वाराणसी प्रशासन की पीडिता की शिकायत पर टालमटोल और कब्जा करने वालो को सह्योग करने के कारण अल्पसंख्यक महिला ने तहसील मे की जान देने की कोशिश के सम्बन्ध मे

महोदय,

             मै, आपका ध्यान 19 अक्टुबर 2011 के राष्ट्रीय सहारा की खबर ' फरियादनी ने खाया जहर ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। [i] http://rashtriyasahara.samaylive.com/newsview.aspx?eddate=10/19/2011%2012:00:00%20AM&pageno=1&edition=22&prntid=52090&bxid=165645734&pgno=1

http://rashtriyasahara.samaylive.com/newsview.aspx?eddate=10/19/2011%2012:00:00%20AM&pageno=15&edition=22&prntid=52096&bxid=34851781&pgno=15

            लेख है कि, उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के थानाक्षेत्र रोहनिया के गाँव हासापुर (फरीदपुर) की  मुस्तरी पत्नी अब्दुल कलाम पिछले 1 साल से वाराणसी प्रशासन के हर अधिकारी के यन्हा अपनी फरियाद लेकर गिडगिडा रही थी परंतु वाराणसी प्रशासन के पुलिस विभाग से लेकर अन्य विभाग के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी तो भुले ही मानवीय सवेदना भी भुल गये । कुछ सरकारी नुमाईन्दे आये भी तो नोटो की खुशुबु मे पीडिता की फरियाद को भुल गये ।

            महोदय, मुस्तरी के घर के सामने की आबादी के जमीन को कब्जा कर कुछ लोगो ने चारो तरफ से दिवाल खडी कर दी है, परिणामत: मुस्तरी के घर से निकलने वाले रास्ते बन्द हो गये । रास्ते को लेकर मुस्तरी एक साल से वाराणसी प्रशासन के हर अधिकारी के पास गयी परंतु वह प्रशासनिक कुब्यवस्था का शिकार हो गयी । प्रशासन ने कब्जा करने वालो पर कोई कार्यवाही नही की । 14 अक्टुबर 2011 कब्जा करने वालो ने मुस्तरी के घर मे घुसकर उसे और उसके बच्चो को पीटा और धमकाया । मुस्तरी उसी दिन रात को 10.30 बजे डी.एम. आवास पर गयी, शनिवार को वह थाना दिवस पर शिकायत करने गयी परंतु कोई कार्यवाही नही हुई । 18 अक्टुबर 2011 ( मंगलवार ) को वह तहसील दिवस पर न्याय की उम्मीद से फिर पहुची लेकिन वन्हा पर अधिकारियो ने पुन: उसे उन्ही अधिकारियो (रोहनिया थाना,तहसीलदार,कानुनंगो आदि ) के पास भेजा जबकि उक्त अधिकारी पहले ही उसके शिकायत पर कोई कार्यवाही नही कर प्रताडित कर रहे थे , इस प्रशासनिक कुव्यवस्था और व्यवहार से उसकी न्याय की आखिरी उम्मीद भी टुट गयी और उसने तहसील परिसर मे ही अपने जीवन को समाप्त करने के लिये मौत (प्रशासनिक ह्त्या) का सहारा ले लिया ।       

               महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि मुस्तरी द्दारा की गयी आत्मह्त्या की कोशिश का मुल कारण प्रशासनिक लापरवाही और कुब्यवस्था है अत: दोषी अधिकारियो एवम कर्मचारियो को बर्खास्त किया,  कब्जा करने वालो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जाय तथा पीडिता को मुआवजा दिया जाय । कृपया ,  अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे जिससे पीडिता के साथ न्याय हो सके ।

 

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net

 

Wednesday, October 12, 2011

पुलिस द्दारा बेगुनाह महजबीन को थाने मे रखने के सम्बन्ध मे !



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/8/28
Subject: पुलिस द्दारा बेगुनाह महजबीन को थाने मे रखने के सम्बन्ध मे !
To: jrlawnhrc@hub.nic.in, akpnhrc@yahoo.com, sspvns@up.nic.in, DIG Varanasi <sspvns-up@nic.in>, igzonevns@up.nic.in, IG Zone Police Varanasi <igzonevns-up@nic.in>, igzonevns@rediffmail.com
Cc: "pvchr.india" <pvchr.india@gmail.com>


महोदय,

महजबीन (पुर्व नाम मेघा नागर ) को रात मे पुलिस ने  12.30 उठा लिया.रात मे की गयी कार्यवाही मे पुलिस के साथ कोई भी महिला सिपाही नही थी.कुछ पुलिसकर्मियो ने शराब भी पी रखी थी. पुलिस ने महजबीन को महिला थाने की बजाय अभी तक भेलुपुर थाने मे ही रखा गया है. पीडिता ने अपने मर्जी से धर्म परिवर्तन ,निकाह एवम अपने पिता से सारे समबन्ध समाप्त कर लिये है जिसका हलफनामा वो जिलाधिकारी - वाराणसी,डी.ई.जी -वाराणसी,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी 24 अगस्त 2011 को रजिस्ट्रड डाक से भेज चुकी है.
                                 27 अगस्त 2011 पुलिस द्वारा उठाते समय भी महजबीन ने  सारे सबुत  जिसमे  21 अगस्त के निकाहनामा,27 जुलाई 2011 को किये धर्म-परिवर्तन के प्रमाण - पत्र,उम्र प्रमाण-पत्र भी दिखाये. थाने मे पीडिता के पिता उस पर बयान बदलने के लिये दबाव बना रहे है राष्ट्रीय स्वयँ सेवक संघ के लोग पुलिस पर दबाव बना रहे है.पीडिता को थाने मे 13 घंटे हो चुके है,भेलुपुर थाना ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है.     
                            महोदय,थाने मे पीडिता का मानसिक उत्पीडन अभी भी जारी है,कृप्या अतिशीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करे.




डा0 लेनिन 

(महासचिव)
मानवाधिकार जन निगरानी समिति
दौलतपुर,वाराणसी



अस्पताल मे चिकित्सकीय सुबिधा के अभाव मे 3 वर्षीय अफरोज की मौत के समबन्ध मे

---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/8/29
Subject: अस्पताल मे चिकित्सकीय सुबिधा के अभाव मे 3 वर्षीय अफरोज की मौत के समबन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                                      25 अगस्त  2011
      अध्यक्ष,
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
   नई दिल्ली
विषय:- 3 वर्षीय बालक अफरोज की सफदरगंज अस्पताल मे चिकित्सकीय सुबिधा नही मिलने के कारण मृत्यु के सम्बन्ध में
महोदय,
       मै, आपका ध्यान 25 अगस्त 2011 के हिन्दुस्तान,दिल्ली की खबर ' रातभर तडपता रहा बच्चा,सुबह मौत ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ (अखबार कतरन सलग्न) लेख है कि 3 वर्षीय अफरोज पुत्र शेख आलम, खानपुर,दिल्ली की सफदरग्ंज अस्पताल – दिल्ली मे चिकित्सकीय सुबिधा नही मिलने के कारण मृत्यु हो गयी। अफरोज को तेज बुखार था तथा मछली खाते समय मछली का कांटा उसके गले मे फंस गया था जिससे उसे सांस लेने मे तकलीफ हो रही थी ।सफदरगंज अस्पताल मे उसे रात मे 12.30 पर इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती किया गया था परंतु सुबह 4 बजे तक उसे चिकित्सकीय सुबिधा नही मिली और अफरोज की मौत हो गयी ।  
         महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि अफरोज की मृत्यु डाक्टरो की लापरवाही के कारण हुई है। कृप्या मृतक के परिवारवालो को मुआवजा तथा दोषी अस्पताल कर्मियो पर कानुनी कार्यवाही की जाय। कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

डा0 लेनिन
(महा सचिव)
मानवाधिकार जन निगरानि समिति
एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333


अस्पताल मे चिकित्सकीय सुबिधा के अभाव मे 3 वर्षीय अफरोज की मौत के समबन्ध मे

6 वर्ष की लडकी से बलात्कार के बाद ह्त्या की कोशिश् और पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार करने के बाद भी अज्ञात के नाम किया मुकद्दमा के समबन्ध में।

---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/7
Subject: 6 वर्ष की लडकी से बलात्कार के बाद ह्त्या की कोशिश् और पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार करने के बाद भी अज्ञात के नाम किया मुकद्दमा के समबन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com



सेवा मे,                                      7 अक्टुबर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली,

बिषय :- 6 वर्ष की लडकी से बलात्कार के बाद ह्त्या की कोशिश् और पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार  करने के बाद भी अज्ञात के नाम किया मुकद्दमा के समबन्ध में

महोदय,

           मै, आपका ध्यान 9 अगस्त 2011 की अमर उजाला की खबर ' तीसरी की छात्रा से बलात्कार , ईट से कुचला सर ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। (अखबार की कतरन संलग्न)   

           लेख है कि, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मुहल्ला महबुल्लागंज , नई बस्ती की तीसरी मे पढने वाली 6 वर्षीय छात्रा के साथ पडोस मे किराये पर रहने वाले एम.आर. ने बलात्कार किया।होश मे आने के बाद बच्ची ने अपने साथ हुई घटना को अपने परिवार वालो को बताया सी.ओ. राजीव नारायण मिस्रा के अनुसार बरेली के इस एम.आर ने बलात्कार के बाद उसे जान से मारने की कोशिश की हैपुलिस ने उस एम.आर. को गिरफ्तार भी कर लिया है परंतु एफ.आई.आर अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है ।

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि पुलिस द्दारा किया यह कृत्य अत्यंत ही गैर  जिम्मेदाराना है। लडकी के परिवारवालो को मुआवजा दिया जाय तथा घटना दोषियो एवम पीडिता की शिकायत दर्ज नही करने वाले पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही किया जाय । कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।



भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333


katghar -muradabad

अल्पसंख्यक युवती के साथ उसी के रिश्तेदारो द्दारा अपहरण कर सामुहिक दुराचार एवम बेचने तथा पुलिस द्दारा पीडिता का सहयोग नही करने के सम्बन्ध में

---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/8
Subject: अल्पसंख्यक युवती के साथ उसी के रिश्तेदारो द्दारा अपहरण कर सामुहिक दुराचार एवम बेचने तथा पुलिस द्दारा पीडिता का सहयोग नही करने के सम्बन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com



सेवा मे,                                                      7 अक्टुबर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

अभिनन्दन !!!

विषय:- अल्पसंख्यक युवती के साथ उसी के रिश्तेदारो द्दारा अपहरण कर सामुहिक दुराचार एवम बेचने तथा पुलिस द्दारा पीडिता का सहयोग नही करने के सम्बन्ध में

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 23 सितम्बर 2011 के दैनिक जागरण  की खबर ' रिश्तो के जहनुम मे अनसुनी चीख ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ. (अखबार कतरन सलग्न).

    लेख है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले मे देलही गेट थाने के जलालपुर की युवती को उसके रिश्तेदारो ने 26 दिनो तक बलात्कार किया । युवती किसी तरह से बचकर भागी तो अपने परिवारवालो के साथ अलीगढ के एस.पी. से भी सुरक्षा की गुहार लगायी परंतु उसे वहा भगा दिया गया । युवती का अपहरण करने एवम बलात्कार करने वाले अभी उसे ढुढ रहे है । पुलिस ने अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नही कर पायी है ।

       महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है दोषियो तथा जिम्मेदार पुलिस अधिकारियो पर के सख्त कार्यवाही की जाय तथा पीडिता के परिवार को आर्थिक सहायता एवम मुफ्त कानूनी सहायता दी जाय। कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  



डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी

मोबा.न0:+91-9935599333










अल्पसंख्यक युवती के साथ उसी के रिश्तेदारो द्दारा अपहरण कर सामुहिक दुराचार एवमबेचने तथा पुलिस द्दारा पीडिता ...

मुरादाबाद मे पुलिस द्दारा दंगो मे अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकद्दमे के नाम पर की जा रही वसुली एवम उत्पीडन के समबन्ध में

---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/8
Subject: मुरादाबाद मे पुलिस द्दारा दंगो मे अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकद्दमे के नाम पर की जा रही वसुली एवम उत्पीडन के समबन्ध में
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com



8 अक्टुबर 2011

सेवा मे,                                         

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- मुरादाबाद मे पुलिस द्दारा दंगो मे अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकद्दमे के नाम पर की जा रही वसुली एवम उत्पीडन के समबन्ध में

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 11 सितम्बर 2011 के अमर उजाला की खबर ' रकम दो या जेल जाओ ' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ । (अखबार की कतरन संलग्न)

    लेख है कि, मुरादाबाद मे हुए दंगो मे बडी संख्या मे अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हुआ है । मुरादाबाद पुलिस अज्ञात के नाम पर किसी को भी फसाने की धमकी देकर उससे पैसे वसुल रही है ।लोग पुलिस के उत्पीडन से परेशान है, गलशहीद थाने के दो सिपाही रामकुमार तथा रामवीर को सस्पेंड किया जा चुका है परंतु अन्य पुलिस अधिकारियो पर कार्यवाही नही हुई है । लोग पुलिस के डर से कुछ भी नही कह रहे है ।    

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है कि घटना की स्वतंत्र मजिस्ट्रेटियल जांच करायी जाय,दोषी पुलिसकर्मियो को तत्काल बर्खास्त किया जाय । कृपया,  अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333




उत्तर प्रदेश केमुरादाबाद जिले मे पुलिस द्दारा आरोपी की जगह निर्दोष को हिरासत मे रखने एवम कोर्टमे हथकडी पहना...

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले मे पुलिस द्दारा आरोपी की जगह निर्दोष को हिरासत मे रखने एवम कोर्ट मे हथकडी पहनाकर पेश करने के समबन्ध में।

---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2011/10/9
Subject: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले मे पुलिस द्दारा आरोपी की जगह निर्दोष को हिरासत मे रखने एवम कोर्ट मे हथकडी पहनाकर पेश करने के समबन्ध में।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com



सेवा मे,                                       9 अक्टुबर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली,

विषय:- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले मे पुलिस द्दारा आरोपी की जगह निर्दोष को हिरासत मे रखने एवम कोर्ट मे हथकडी पहनाकर पेश करने के समबन्ध में

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 30 सितम्बर 2011 के अमर उजाला की खबर ' पुलिस का कारनामा: निर्दोष युवक पर टुटा कहर' पर आकृष्ट करना चाहता हुँ। (अखबार की कतरन संलग्न )

    लेख है कि, मुरादाबाद जिले के थाना सैदनगली की पुलिस ने गलसुआ गाँव के फुरकान को उसके भाई इरफान की जगह मुकद्दमे मे रातभर थाने मे रख कर उत्पीडन किया और सुबह इरफान के नाम पर चालान करके एस.डी.एम. कोर्ट मे पेश कर दिया । पुलिस फुरकान को हथकडी पहनाकर कोर्ट ले गयी ।         

           महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है घटना मे शामिल पुलिसकर्मियो तत्काल सेवामुक्त किया जाय तथा फुरकान को मुआवजा दिया जाय । कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333






उत्तर प्रदेश केमुरादाबाद जिले मे पुलिस द्दारा आरोपी की जगह निर्दोष को हिरासत मे रखने एवम कोर्टमे हथकडी पहना...